बलौदा बाजार

ट्रक चालक से मारपीट-लूट
06-Oct-2021 5:20 PM
ट्रक चालक से मारपीट-लूट

तीन नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 अक्टूबर। 
ट्रक चालक से मारपीट कर मोबाइल व नगदी की लूट करने वाले तीन नाबालिग समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर के दोपहर प्रार्थी अपने ट्रक को रिसदा बायपास में खड़ी कर सोया था कि तीन व्यक्ति आये और ट्रक में चढक़र रूमाल से मुंह को दबाने की कोशिश किये जग जाने पर तीनों व्यक्ति द्वारा गाली गलौच किये कुछ देर बाद तीनो अपचारी बालक अपने साथियों के साथ आकर प्रार्थी को मारपीट कर प्रार्थी का 5000रू नगद व मोबाईल फोन लूट लिये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया कि आरोपी का पता तलाश किया गया। 

घटना के आरोपी विकास बंजारे (20), अजय कुर्रे (21), दुर्गा प्रसाद बर्मन (23)को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जिन्होने जुर्म स्वीकार किया एवं आरोपीयों से एक मोबाईल फोन व 1000रू जब्त कर तीनों आरोपीयों को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं 3 अपचारी बालकों को संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। साथ ही एक अन्य आरोपी की  पता तलाश की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट