बलौदा बाजार

जेठानी को दूसरा बेटा पैदा होने से रंजिश में की हत्या
06-Oct-2021 4:18 PM
जेठानी को दूसरा बेटा पैदा  होने से रंजिश में की हत्या

5 दिन के शिशु की कुएं में मिली थी लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 6 अक्टूबर।
पुलिस थाना कसडोल के ग्राम पिकरी में 5 दिन के नवजात शिशु की कुएं में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शिशु की चाची को हत्या के आरोप में  गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने बताया कि जेठानी को दूसरा बेटा पैदा होने से उसे ज्यादा महत्व मिलने की आशंका के चलते उसने कुएं में फेंका था। 

पुलिस के अनुसार 3 अक्टूबर को नवजात शिशु सोए खाट से गायब मिला। जिससे घरवालों में सनसनी फैल गई। जब कहीं पता नहीं चला तो नवजात के पिता जयप्रकाश केंवट और दादा दुखीराम केंवट सहित परिवार जन 4 अक्टूबर को कसडोल पुलिस थाने में रिपोर्ट करने पहुंचे।
थाना प्रभारी टीआई आशीष सिंह राजपूत ने मामले की हालत को मद्देनजर तत्काल पुलिस बल के साथ घटना स्थल ग्राम पिकरी पहुंचे और जांच में जुट गए। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार आई के एलिसेला, अति.पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, अनुविभागीय पुलिसअधिकारी सुभाष कुमार दास को दी गई। जिनके मार्ग दर्शन में जांच में पुलिस जुट गई है। जांच के दरम्यान पुलिस को शिकायत कर्ता के कुएं में ही नवजात शिशु की लाश पानी में तैरती हुई मिली। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच में पहुंची पुलिस गांव में ही कैम्प लगाकर आरोपी के तलाश में जुटी हुई है। 

24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
रात को कैम्प लगाकर पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने बताया कि आज से 4 माह पूर्व पीडि़ता राधाबाई का प्रथम पुत्र जो उस समय सवा साल का रहा होगा वही कुआं में डूबा हुआ मिला था। ग्रामीणों की सहायता से पम्प से पानी खाली कर बालक को बेहोशी की हालत में निकाला गया था। जिसे तत्काल अस्पताल भर्ती कर गहन उपचार के बाद बचाया गया था, जो आज डेढ़ साल का हो गया है। उसी पीडि़त महिला राधाबाई का यह दूसरा बच्चा 30 सितम्बर को जन्म लिया था, जो कुआं में तैरता मिला है। तफ्तीस में ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस मामले में पीडि़ता की देवरानी आरोपी संजना बाई निषाद 22 वर्ष का नाम सामने आया था। जिसे घर का मामला मानकर समझाईश देकर रफा दफा कर दबा दिया गया था।

आरोपी तक पहुंचने यही सुराग काम आया
थाना प्रभारी टी आई आशीष सिंह राजपूत ने खुलासा करते हुए बताया कि सन्देह की सुई देवरानी पर घूमी, जिसमें पीडि़ता की देवरानी संजना बाई निषाद से कड़ाई से पूछताछ करने पर पहले तो टालमटोल करती रही किन्तु पुलिस की प्रश्नों के आगे थक हार कर अंत: अपना अपराध कबूल कर लिया 
आपसी रंजिश बना हत्या की वजह
अपराध कबूलने के बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राधाबाई के पति जयप्रकाश निषाद तथा आरोपी संजना बाई के पति हिराधर निषाद दोनों सगे भाई हैं। एक साथ दो साल पहले शादी होकर ससुराल आई थी। पिछले साल दोनों का बच्चा हुआ, जिसमें उसने लडक़ी को जन्म दिया तथा जेठानी राधाबाई ने लडक़े को जन्म दिया है। बस इसी के बाद घर वाले जेठानी को मुझसे ज्यादा प्रेम करते थे। जिसके बाद जेठानी के दूसरा बेटा पैदा होने के बाद उसे और ज्यादा प्यार मिलेगा, यह सोचकर नवजात को कुंए में फेंक दिया। इस तरह अपराध कबूलने पर आरोपी संजना बाई (22) को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर 5 अक्टूबर को रिमांड में जेल भेजा जा रहा है ।
 


अन्य पोस्ट