बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अक्टूबर। सोमवार को बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा की अगुवाई में ट्रक हाईवा टीपर एसोसिएशन के बैनरतले लोकल गाड़ी मालिकों ने कलेक्टर सुनील कुमार जैन व एसपी आई. के एलिसेला को ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन का कहा है कि कि सभी सीमेंट कंपनी प्रबंधन को बाहरी ट्रांसपोर्ट यूनियन की जो हड़ताल चल रही है उसका हम लोकल ट्रक मालिक किसी भी प्रकार से समर्थन नहीं करते। हमारा यूनियन लोकल ट्रक मालिकों का स्वतंत्र यूनियन है। लोकल ट्रक मालिकों ने कंपनी प्रबंधन से सीधे बात करते हुए कहा कि लोकल ट्रक मालिकों को किसी बाहरी की जरूरत नहीं है। अपनी हक की लड़ाई वे स्वयं लड़ेंगे और दलालों को भगा के रहेंगे।
लोकल ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन की मांगों में यूनियन की सभी गाडिय़ों को लोडिंग व अनलोडिंग प्रथम प्राथमिकता दी जाए, यूनियन की गाडिय़ों के भाड़ा में वृद्घि की जाए, यूनियन को रायगढ़, अंबिकापुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार जिले के भाड़ा में विशेष रूप से वृद्घि की जाए, बलौदाबाजार की लोकल यूनियन होने के नाते किसी भी रूप से जिले से बाहरी ट्रांसपोर्ट यूनियन का समर्थन नहीं करता है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष ईशान वैष्णव, कार्यकारी अध्यक्ष गंगन भाटिया, उपाध्यक्ष टीकेन्द्र सेन, संयुक्त सचिव एकल्वय शर्मा, गोलू जायसवाल, संजय शर्मा, पवन जायसवाल, अमितेश नेताम, टिंकू सेन, करण भाटिया, तौशिफ रजा, आलम अंसारी, दीपक चौरासिया, रिजवान खान, सलीम खान, हबीब खान, गोजी भाटिया, राजेन्द्र साहू, संजय वर्मा, चंद्रप्रकाश चौबे, महेन्द्र साहू, पारस साहू, सुरेन्द्र साहू, पवन साहू, उत्तम साहू, नितीश वर्मा, यशंवत वर्मा, बाबू यदु, राकेश वाडवानी, बुद्घि साहू, राजू पांडे, मनीष मांडले व यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे।