बलौदा बाजार

उज्वला गैस सिलेंडर वितरित
04-Oct-2021 6:05 PM
उज्वला गैस  सिलेंडर वितरित

कसडोल, 4 अक्टूबर। विधानसभा कसडोल के लवन तहसील के ग्राम व ग्रामपंचयत करदा के 52 बीपीएल कार्ड धारी परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर वितरण किया गया है। जबकि 8 परिवार जो जीवकोपार्जन हेतु बाहर चले गए हैं। वंचित होना पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान मंत्री उज्वला योजना के तहत इण्डेन गैस एजेंसी लवन द्वारा 1500 बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें बताया गया है कि अब तक 300 हितग्राहियों को वितरण किया जा चुका है।
गैस एजेंसी संचालक ध्यानेश टण्डन ने क्षेत्र के ग्रामीण पात्र हित ग्राही परिवारों को कहा है कि वे घर बैठे इण्डेन एजेंसी लवन को आवेदन जमा कर गैस सिलेंडर सेट मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं। बताया गया है कि इसमें सिलेंडर चूल्हा पाईप कनेक्शन रेगुलेटर पूरा सेट मुफ्त दिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट