बलौदा बाजार

कोसमसरा बया उपस्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी की मांग, सिंहदेव से मिले अवस्थी
30-Sep-2021 8:42 PM
कोसमसरा बया उपस्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी की मांग, सिंहदेव से मिले अवस्थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 30 सितंबर। कोसमसरा (बया,)उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से राजीव अवस्थी ने सौजन्य मुलाकात कर  मांग की है। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है।

कसडोल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोसमसरा(बया) में विगत 3 वर्षों पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया था। परंतु स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति नहीं की गई थी। इस संदर्भ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष हितेश ठाकुर एवं ग्राम पंचायत रीकोकला के पूर्व उपसरपंच एवं असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश संयोजक राजीव अवस्थी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सौजन्य मुलाकात की एवं बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन विगत 3 वर्ष पूर्व हो गई है परंतु आज तक स्वास्थ कर्मी की नियुक्ति नहीं की गई जिसके परिणाम स्वरूप आसपास के ग्रामीण के लोगों को उपचार करने के लिए के दूर जाना पड़ता है एवं आदिवासी क्षेत्र होने के साथ-साथ श्रमिक वर्गो को बरसात के समय इलाज कराने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। गांव वालों को समस्याओं को सुनते हुए  स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र अति शीघ्र स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति का आश्वासन दिया है।


अन्य पोस्ट