बलौदा बाजार

नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 30 नवम्बर तक
30-Sep-2021 8:40 PM
नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 30 नवम्बर तक

बलौदाबाजार, 30 सितंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा छठवीं में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जायेगी। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन लेने का काम शुरू हो चुका है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की गई है।  प्राचार्य डी. गिरी ने बताया कि इच्छुक बच्चे की पढ़ाई इसी जिले में और वर्तमान शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत होने चाहिए।

 उनका जन्म 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होने चाहिए। विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदया डॉट जीओव्ही डॉट इन पर पहुंचकर और विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट