बलौदा बाजार

दो दिनों से पेयजल आपूर्ति प्रभावित
30-Sep-2021 5:37 PM
दो दिनों से पेयजल आपूर्ति प्रभावित

नपाध्यक्ष ने पार्षदों-एल्डरमेन की आपात बैठक बुलाकर की चर्चा

कलेक्टर से जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 सितंबर। 
नगर में 2 दिनों से पेयजल की आपूर्ति प्रभावित होने से आक्रोशित नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल द्वारा नगरपालिका कार्यालय में पार्षदों एवं एल्डरमेन की आपात बैठक बुलाकर चर्चा की गई। तत्पश्चात सभी जनप्रतिनिधि कलेक्टर से मुलाकात कर पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करने मुख्य मार्ग डिवाइडर पर लगे बंद लाइट को चालू कराने तथा डिवाइडर पर लगाए गए लोहे की ग्रिल की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की गई। 

नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने बताया कि कलेक्टर से चर्चा कर जल आवर्धन योजना में डीपीआर के अनुसार कार्य नहीं होने पर संयुक्त तकनीकी टीम तैयार कर जांच कराए कराए जाने की मांग की गई है। जांच उपरांत ही उक्त प्रोजेक्ट को हैंड ओवर लेने कहा गया है।

 उन्होंने आगे बताया कि मुख्य मार्ग की लाइट माह 6 महीने से आधा अधूरा जल रही है इसके कारण दुर्घटनाएं बढ़ते जा रही है। वह मुंह जानवर भी मुख्य मार्ग में अंधेरा होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। 

कलेक्टर ने टीम गठित कर कार्रवाई का दिया आश्वासन 
वर्तमान में दो दिवस में एडीबी द्वारा मुख्य मार्ग की लाइट बंद किए जाने से नगर में अंधेरा है। कलेक्टर से रोड पर लगाए गए मार्ग विभाजन में लोहे की ग्रिल की जांच कराने, जगह-जगह पर टूटे ग्रिल का सुधार कराने की मांग की गई है। कलेक्टर ने टीम गठित कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। 

इस अवसर पर मुख्य मार्ग नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल पार्षद रूपेश ठाकुर रोहित साहू अमितेश नेताम गोविंद पात्रे पंकज मरैया कमल टंडन मनोजकांत पुरेना गौतम ठेठवार अंजलि भरद्वाज कमल भरद्वाज रीटा केसरवानी प्रियंका सोनी डिगेश्वरी नामदेव क्रांति साहू एल्डरमैन मनोज प्रजापति हेमचंद केसरवानी सुखदेव साहू अमित पंजवानी उप अभियंता युगल किशोर साहू आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट