बलौदा बाजार

नपाध्यक्ष ने पाइप लाइन विस्तार के गुणवत्ताहीन का लगाया आरोप
29-Sep-2021 6:42 PM
नपाध्यक्ष ने पाइप लाइन विस्तार के गुणवत्ताहीन का लगाया आरोप

कलेक्टर को पत्र, आंदोलन की चेतावनी

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 सितंबर।
नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, पार्षदों एवं एल्डरमैन के द्वारा नगर में विस्तारित जल आवर्धन योजना अंतर्गत पाइपलाइन विस्तार एवं डीपीआर अनुरूप कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर बलौदाबाजार को पत्र सौंपकर जांच की मांग की गई है। 

कलेक्टर के अलावा मंत्री नगरी प्रशासन कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व सीएमओ बलौदाबाजार को दिए गए पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष ने तीन बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बलौदाबाजार के द्वारा नगर में पेयजल की आपूर्ति हेतु 3052.81 की लागत से 2 ओवर हेड टैंक का निर्माण करने के साथ डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन इंटेकवेल में जल शोधन संयंत्र निर्माण प्रस्तावित था उक्त कार्य को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पूर्ण किया गया। 

उक्त कार्य को हैंड ओवर लेने के लिए विभाग द्वारा नगरपालिका से निरंतर पत्र व्यवहार किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल आवर्धन योजना के अंतर्गत किया गया। कार्य एवं वर्क आर्डर के अनुसार किया गया कार्य की जानकारी देने पाइप लाइन विस्तार कार्य के क्षतिग्रस्त होने की जांच डीपीआर अनुसार किए गए कार्य का तकनीकी परीक्षण व कार्य संतुष्टि का प्रमाण पत्र के उपरांत ही हैंडोवर लिए जाने की बात अध्यक्ष ने कही है। 

बंद लाइनों को चालू करने की मांग 
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मुख्य मार्ग में लगी गई लाइटें कई माह से बंद पड़ी हुई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं एडीबी विभाग सेे अनेक बार शिकायत किए जाने के बाद ही मुख्य मार्ग की लाइटें नहीं सुधारी गई, जिससे मुख्य मार्ग में अंधेरे होने के कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है अंधेरा होने के कारण जानवरों भी वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। 

यही नहीं मुख्य मार्ग में  लगाए गए 1.20 लाख की लागत से डिवाइडर के ग्रील जाली अनेक स्थानों से टूट गई है जिसकी शिकायत किए जाने के बाद भी आज तक सुधार नहीं किया जा रहा है। 
उक्त तीनों जनहित के विषय पर महत्वपूर्ण नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन एवं हड़ताल की चेतावनी भी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के जनप्रतिनिधियों ने दी है।
 


अन्य पोस्ट