बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 29 सितंबर। ग्राम पंचायत परसाडीह में आयोजित सप्तदिवसिय नामायण कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू शामिल हुई तथा अतिथियों एवं ग्रामवासियों सहितपरम पूज्य गुरु घासीदास व गुरुगद्दी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख, समृध्दि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।
शकुंतला साहू ने कहा कि गुरु गोसाई गुरु घासीदास जी ने सबको सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का नारा देकर समाज में फैले कुरीतियों, सामाजिक विसंगतियों भेदभाव, छुआछूत की भावना को दूर किया। हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामान्यत: गांवों को ग्राम अथवा ग्राम पंचायत बोला जाता है परंतु यह परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के कर्म एवं तप का प्रभाव है की गिरौदपुरी, तेलाशी, भंडारपुरी को धाम के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने इस अवसर पर पूज्यनीय स्वर्गीय मिनीमाता को भी याद किया कि उनका ही आशीर्वाद है कि आज महिलाएं राजनीति में बढ़ चढक़र हिस्सा ले रही हैं तथा विभिन्न पदों पर आसीन है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत परसाडीह में विकास कार्यों को गति देते हुए मंगल भवन निर्माण हेतु 5 लाख, मेन रोड से घासीदास चौक तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5.20 लाख, कैलास सागर तालाब सौंदर्यीकरण हेतु 6 लाख तथा आयोजक समिति को वाद्ययंत्र प्रदाय हेतु स्वेच्छानुदान मद से 15 हजार, तथा सतनामी शेरनी पंथी पार्टी हेतु 10 हजार की घोषणा की जिसके लिए ग्राम वासियों ने का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य ब.बा., गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, देवीलाल बारवें, प्रताप डहरिया, अजय ताम्रकार, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, टेकराम साहू, अजय बारवे, ओम प्रकाश प्रभुवा, टीका राम साहू,जगत राम भारद्वाज, मनोज बंजारे, योगेश ढीढी, रामेश्वर साहू, गजेंद्र पैकरा, अंकित साहू, त्रिभुवन वर्मा, माखन अनंत, कुशल यदु, नरेंद्र पैकरा, रूपलाल कुर्रे,जेठू राम निषाद, देव प्रसाद पटेल, तामकर यादव, प्रदीप निषाद, कमल यादव, रामप्रकाश यादव, राजेश यादव धन प्रसाद निषाद, पोषकुमार साहू, छोटे लाल साहू, कमलेश यदु,मांथीर यदु, विजय यदु, अमृतलाल, मंच संचालक दिनेश चेलक, पंचगण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।