बलौदा बाजार

गिरे पेड़ और टूटा पुलिया से यातायात प्रभावित
29-Sep-2021 6:13 PM
गिरे पेड़ और टूटा पुलिया  से यातायात प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 29 सितंबर।
दो जिलों महासमुंद और बलौदाबाजार को आपस में जोडऩे वाली एकमात्र मुख्य सडक़ मार्ग जर्जर तथा सडक़ पर पेड़ गिरे होने व टूटे पुलिया से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

कसडोल पिथौरा 55 किलोमीटर मुख्य सडक़ मार्ग में कई जगह सडक़ उखड़े और बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। दूसरी ओर देवगढ़ घाट में जहां एक मार्गीय मार्ग है। वहां एक बड़ा पेड़ उखड़ कर सडक़ को बाधित किया हुआ है। जिसके बीच से यात्री बस चार पहिया वाहन गुजर रही हैं। जिससे गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। किंतु वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी विगत करीब एक माह से मौन साधे हुए हैं। 

इसी तरह इस मार्ग पर ग्राम जोगीडीपा के आगे पुलिया बीच से टूटकर सुरंग बन गया है,  िजससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। हालांकि ग्रामीणों ने संकेत हेतु सुरंग नुमा गहरे गड्ढे में डंगाल डालकर सतर्क करनें का प्रयास किया हुआ है। 
 


अन्य पोस्ट