बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 सितंबर। बलौदाबाजार में 90 फीसदी कोविड टीकाकरण हो गया है। नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व आंगनबाड़ी की टीम ने घर-घर जाकर लोगों का टीकाकरण किया, इससे सफलता मिली।
उल्लेखनीय है कि कोरोना से बचाव के लिए नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व महिला बाल विकास विभाग द्वारा टीम के माध्यम से वार्डों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगाने सघन अभियान चलाया गया जिसमें हितग्राहियों के वार्ड व घर-घर जाकर प्रेरित करते हुए वैक्सीन लगाया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुरूप कार्य आवंटन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल व वार्ड पार्षदों ने टीम के साथ वार्डों में भ्रमण कर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल के परिवेक्षण में वार्ड में भ्रमण कर वैक्सीन लगाने टीम की गतिविधियों व वैक्सीन से लाभान्वित हितग्राहियों की संख्यात्मक जानकारी एकत्रित कर वार्डों में टीम को लगातार वैक्सीन लगाने के लिए कहा गया, जिसके अनुरूप टीम द्वारा घर-घर जाकर वार्ड वासियों को वैक्सीन लगाया गया।
नगर बलौदाबाजार के वार्ड 1 से 21 की कुल 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की संख्या 21472 है। जिसमें 17360 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। विगत 15 दिवस से तैयार टीम द्वारा घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगाए जाने तैयार की गई टीम द्वारा अथक प्रयास किया गया, जिसमें लगभग 90 प्रतिशत हितग्राहियों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। वार्ड 02, 04, 05, 13, 14 व 21 में निवासरत वार्डवासियों का वैक्सीनेशन लगभग पूर्ण किया जा चुका है। वार्ड 12 के पार्षद रूपेश ठाकुर व एल्डरमैन मनोज प्रजापति द्वारा वैक्सीनेशन टीम के वार्ड भ्रमण करने के दौरान वार्ड में वार्डवासियों को वैक्सीन लगाए जाने प्रेरित किया गया।