बलौदा बाजार

प्रदेश नेशनल कौमी तंजीम के संयोजक बने अब्दुल हैदर
28-Sep-2021 6:36 PM
 प्रदेश नेशनल कौमी तंजीम के संयोजक बने अब्दुल हैदर

बलौदाबाजार, 28 सितंबर। बलौदाबाजार नेशनल कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तारिक अनवर द्वारा अब्दुल हैदर को नेशनल कौमी तंजीम के छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है नियुक्ति पर अब्दुल हैदर ने तारीक अनवर का आभार व्यक्त किया है उनकी नियुक्ति पर शारिक रईस खान रायपुर बंटी खान बिलासपुर से शेख ताजीम रायगढ़ वली मोहम्मद रायगढ़ शरीफ खान दुर्ग हमिद रजा भाटापारा शेख ईस्माइल खान अंबिकापुर मुस्कान परवीन जांजगीर सैयद अफजल राजनांदगांव मोहम्मद लतीफ कांकेर रहमतुल्लाह खान आरंग सिद्धिक खान रिवाज खान रायपुर एवं बलौदा बाजार के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

हैदर ने बताया कि नेशनल कौमी तंजीम भारत में नफरत फैलाने वाले संगठन के खिलाफ सभी धर्म के लोगों को जानकारी देकर एक साथ संघर्ष करने सभी धर्म के शोषित एवं वंचित लोगों के हक के लिए एक साथ मिलकर कार्य करता है।


अन्य पोस्ट