बलौदा बाजार

बेटी पढ़ेगी तो विकास गढ़ेगी-गौरीशंकर
28-Sep-2021 5:03 PM
बेटी पढ़ेगी तो विकास गढ़ेगी-गौरीशंकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 सितंबर।
भाजपा बलौदाबाजार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक जिला भाजपा कार्यालय बलौदाबाजार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल  विशेष रूप से उपस्थित थे! श्री अग्रवाल ने उपस्थित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मातृशक्ति बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी पढ़ेगी तो विकास गढ़ेगी, हमें अपनी बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों में आगे आना होगा। 

कार्यक्रम को भाटापारा के विधायक  शिवरतन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ.अजय राव, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ.अजय राव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक  अंजय शुक्ला सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया! कार्यक्रम के पूर्व श्री अग्रवाल एवं विधायक श्री शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया!

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल एवं भाटापारा विधायक  शिवरतन शर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक संजय शुक्ला,जिला अध्यक्ष लक्ष्मी साहू उपस्थित बेटियों को प्रशस्ति पत्र एवं पदक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक  अंजय शुक्ला, जिला संयोजक लक्ष्मी साहू, वरिष्ठ नेता  टेसू लाल धुरंधर, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुलोचना यादव, वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण अवस्थी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष  डोमन लाल वर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, हेमंत टिकरिया जिला कार्यालय शह प्रभारी मणिकांत मिश्रा शहर मंडल मंत्री सहित भारी संख्या में मातृशक्ति एवं भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

तत्पश्चात श्री अग्रवाल कसडोल में श्याम बाई साहू प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा भाजपा के नातिन के जन्म दिवस के अवसर पर पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री राजकुमार साहू, पार्षद  गुनी राम साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, जिला पंचायत के सदस्य  नवीन मिश्रा, रामचंद्र धु्रव सहित अनेक नेतागण उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट