बलौदा बाजार

पीसीद गौठान में मवेशियों की मौत की शिकायत, जांच में पहुंची विभागीय टीम
28-Sep-2021 4:58 PM
पीसीद गौठान में मवेशियों की मौत की  शिकायत, जांच में पहुंची विभागीय टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 28 सितंबर।
ग्राम पीसीद के गौठान में लगातार हो रही मवेशियों के मौत की शिकायत पर सोमवार को  सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम जांच में पहुंची, जहां गौष्ठान का विस्तृत निरीक्षण कर सरपंच एवम गौष्ठान संचालन समिति को आवश्यक निर्देश दिए गए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की  शिकायत थी कि गौष्ठान में 3 मवेशियों की एक ही दिन मौत हुई है तथा पानी पैरा के अभाव में लगातार मवेशियों की भूख से मौत हो रही है ।
गौठान अध्यक्ष  ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। गोठान में सब ठीक है पर्याप्त मात्रा में चारा पानी की व्यवस्था है। अध्यक्ष ने बताया कि वो लगातार पशु चिकित्सअक के संपर्क में है औऱ सभी पशुओं का अच्छे से देखभाल कर रहे हैं और जो कमजोर पशु है उनकी इलाज भी कराई जा रही है । गौठान में कभी 150 तो कभी 200 पशुओं का समावेश रहता है उसमें कभी कमजोर पशु का मृत हो जाना स्वाभाविक प्रक्रिया है। किंतु लगातार मवेशियों की मौत का आरोप गलत और  बेबुनियाद है।  सभी पशुओं को टीका भी लगाया जा रहा है। 

शिकायत पर जांच करने के लिए अधिकारियों की टीम गोठान में पहुंचकर निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी की ब्यवस्था जैसे चारा पैरा पानी चरवाहा उपलब्ध है । मवेशी के हिसाब से शैड एवम मैदान की साफ सफाई पर ध्यान देने सरपंच को निर्देश दिए गए ।साथ ही पैरा के ढेर को ढंकने के भी निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दरम्यान गौठान के मवेशियों में व्हेक्सिनेशन कार्य पूर्व से जारी था एवं बताया गया कि पूरे गांव के पशुओं को टीकाकरण करनें किसानों को जागरूक एवम अपेक्षा भी की गई है । गौष्ठान निरीक्षण में मुख्य रूप से जनपद पंचायत कसडोल सीईओ प्रवीण भारती, नायब तहसीलदार श्री धर पंडा, कृषि विभाग से जे पी धृतलहरे ग्राम सेवक मायाराम दिनकर ,पशुधन विभाग बलौदा बाजार से डॉक्टर एस एल जायसवाल ,डॉक्टर रश्मि एव पूरी टीम उपस्थित रही।
 


अन्य पोस्ट