बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 28 सितंबर। विकासखण्ड कसडोल के वनग्रामों तथा सटे राजस्व ग्रामों में हाथियों का गांवों में पहुंचना, फसलों को नुकसान करने का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे ग्रामीणों में जान माल के नुकसान की आशंका बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार अभ्यारण्य बार नवापारा के ग्राम मुरुमडीह में शनिवार को बारनवापारा अभ्यारण्य परिक्षेत्र के ग्राम मुरुमडीह में गांव के समीप हाथियों का दल रात को पहुंच गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। किन्तु हाथियों ने खड़ी फसलों को बर्बाद कर रात में ही जंगल लौट गया। लोगों को सुबह फसलों के नुकसान खेतों में दिखे।
इसी तरह 27 सितम्बर की बीती रात को मिली जानकारी के अनुसार 3 हाथियों का दल गांव पकरीद वन परिक्षेत्र देवपुर पहुंच कर खेतों को नुकसान पहुंचाया है। इस तरह अब कहीं न कहीं जंगल के ग्रामों में फसल नुकसान की खबर लगातार मिलनें लगी है। पीडि़त किसान संबंधित वन विभाग के रेंजरों को रिपोर्ट कर मुआवजा की मांग कर रहे हैं।