बलौदा बाजार
शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच, कुपोषितों को पौष्टिक आहार खिलाने दी सलाह
24-Sep-2021 6:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 24 सितंबर। कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच की जा रही और आवश्यक दवाई एवं पौष्टिक आहार खिलाने की सलाह दी जा रही है। गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर मुनिया वर्मा ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार मनाया गया, जिसमें ऊंचाई एवं उम्र के अनुसार बच्चों का वजन दर्ज किया गया। इससे पता चला कि कौन बच्चा कुपोषित है। ऐसे कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर में बुलाकर उनकी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार दवाई दी गई। कसडोल विकासखंड मे कुल 57 कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 7 बच्चे गंभीर कुपोषित मिले।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे