बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 सितंबर। शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने की उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान शाकंभरी बोर्ड के चार अन्य सदस्य पवन पटेल, अनुराग पटेल, दुखुवा पटेल और हरीलाल पटेल भी उपस्थित रहें। बैठक में विभाग के सहायक संचालक सभी उद्यान अधीक्षक एवं ग्रा.उ.वि. अधिकारी मौजूद थे।
श्री पटेल ने कहा कि सभी योजानाओं का पूर्ण क्रियान्वयन करने एवं राशि को नियमानुसार व्यय कर किसानों को अधिक से अधिक लाभांवित करने की निर्देश दिये गये। साथ ही वर्तमान में संचालित योजनाओं को प्रचार प्रसार करते हुए किसानों की सूची बनाकर अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्ति हेतु विभागीय अधिकारियों को मांग पत्र भेजने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अब उद्यानिकी फसलों को भी शामिल कर दिया गया है। इसका भी विस्तृत प्रचार कर किसानों को लाभांवित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। साथ ही धान लगाने वाले कृषकों कों समझाईश देकर सब्जी और फलदार पौधों कों लगानें हेतु प्रोत्साहित करने कहा ताकि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने आय को बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि काम के सिलसिले में अन्य राज्य की तरफ जाने वाले किसानों को पहचान कर उनकों सब्जी की खेती हेतु योजनानुसार लाभ देने एवं ग्रामों में खाली पड़ी शासकीय भूमि कों सरपंच एवं ग्रामसभा के माध्यम से ग्राम के महिला अथवा पुरूष समूह के सब्जी की खेती हेतु प्रदान करनें के निर्देश दिए है।
साथ ही डी.एम.एफ की मदद से कृषकों को उन्नत औजार प्रदान करने, खनन प्रभावित क्षेत्रों में ड्रिप प्रतिस्थापन कराने हेतु प्रस्ताव स्वीकृति कलेक्टर को देने निर्देशित किया गया है। ताकि खनन प्रभावी क्षेत्रों के कृषक ड्रिप के माध्यम से कम पानी में अधिक रकबे में सिंचाई कर सके एवं उनकी मजदूरी की राशि की भी बचत हो सके और अधिक लाभ ले सकें।
जिले में कोल्डस्टोरेज की संभावना को तलाशने एवं सब्जी के रखने हेतु एक कोल्डस्टोरेज के लिए हितग्राही चयन करने का भी निर्देश दिया गया है। इस बैठक के दौरान सहायक संचालक आर एस वर्मा समेत सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।