बलौदा बाजार

बिलाईगढ़ नगर को शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य
17-Sep-2021 5:46 PM
बिलाईगढ़ नगर को शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 17 सितंबर।
स्थानीय नगर पंचायत बिलाईगढ़ में कोरोना का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में सामूहिक प्रयास से शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिलाईगढ़ में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए टीकाकरण का कार्य व्यापक रूप से करवाया जा रहा है। यहां टीकाकरण का महत्वपूर्ण कार्य शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के उद्देश्य से किया जा रहा है जिनकी व्यापक चर्चा नगर एवं आसपास के क्षेत्र में हैं।

कार्यालय सूत्रों के मुताबिक नगर पंचायत बिलाईगढ़ क्षेत्रांतर्गत  पूरे 15 वार्ड को कोरोना वैक्सीन लगवाने कार्य 100 प्रतिशत किया जाना है, जिसके तारतम्य में  नगर पंचायत बिलाईगढ़ द्वारा 15 सितंबर को देवांगन समाज भवन मित्तल चौक के पास शिविर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित  किया गया, जिसमें निकाय के पूरे 15 वार्ड को 100 प्रतिशत वैक्सीन लगाए जाने कि कार्रवाई डोर टू डोर सर्वे किया जाकर किया जा रहा है, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, उपाध्यक्ष नरेश देवांगन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजेश प्रधान, सीएमओ बिलाईगढ़ भूपेंद्र उपाध्याय के अलावा स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित टीकाकरण का महत्वपूर्ण कार्य करवाया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट