बलौदा बाजार

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा नव-प्रेरणा कोचिंग सेंटर शुरू
14-Sep-2021 6:16 PM
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा नव-प्रेरणा कोचिंग सेंटर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 सितंबर। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष प्रयासों से जिला प्रशासन द्वारा संचालित नव-प्रेरणा कोचिंग सेटर शुभारंभ छात्रों के द्वारा ही माँ सरस्वती की तैलचित्र में माल्यार्पण एवं नारियल फोड़ कर की गयी।

नव प्रेरणा जिला प्रशासन का अभिनव प्रयास है। जिसके द्वारा जिले के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करायी जाएगी। कोचिंग का संचालन नगर के ह्रदय स्थल में स्थित रघुनाथ प्रसाद केसरवानी बुनियादी प्राथमिक शाला में संचालित की जाएगी।

इस कोचिंग सेंटर में संघ लोक सेवा,राज्य लोक सेवा एवं व्यापमं जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जाएगी। कोचिंग के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सी एस धु्रव ने बताया कि जिले के करीब 272 छात्रों ने कोचिंग में प्रवेश हेतु आवेदन फार्म जमा किए है। जिसमें से 107 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दी है। जिला मुख्यालय समेत पलारी भाटापारा कसडोल विकासखंडों के छात्र भी शामिल हंै।

 छात्रों से रूबरू हुए कलेक्टर-एसपी

प्रतियोगी छात्रों को प्रोत्साहित करनें के उद्देश्य से 8 सितंबर को कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं एसपी आई के एलेसेला ने  छात्रों से चर्चा कर नव प्रेरणा के उद्देश्य को बताया। उन्होंने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा जिला प्रशासन सतत आप के सहयोग में खड़ा है। आप सभी केवल मेहनत कर परिणाम देवे जो भी कोचिंग हेतु संसधानों की आवश्यकता होगी उसको मुहैया कराने की जिम्मेदारी प्रशासन की है।

आप सभी अपना 100 प्रतिशत इस कोचिंग सेंटर को देवे। कोई भी छात्र बिना कारण  लगातार 3 दिनों तक अनुपस्थित रहनें पर दूसरे छात्रों को मौका दे जायेगी साथ प्रत्येक सप्ताह टेस्ट एवं ग्रुप डिस्कशन का प्रावधान किया गया है।

शिक्षकों के द्वारा टेस्ट में  गुणवत्ता निजी कोचिंग एवं पीएसी के तरह रखी जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमनें बहुत ही अनुभवी शिक्षकों का चयन इस कोचिंग के संचालन हेतु किया है। कोचिंग के संचालन हेतु 10 शिक्षकों का चयन किया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, एसडीएम आईएसएस प्रतिष्ठा ममगाईं, एडिशनल एसपी पीतांबर पटेल, सँयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र बंजारा एवं डीआरसीएस उमेश गुप्ता भी उपस्थित रहें।उन्होंने भी छात्रों के साथ अपनें अनुभव साझा किए।

आईएसएस प्रतिष्ठा ममगाईं के विशेष दिशा निर्देश में होगा कक्षाओं का संचालन कोचिंग की कक्षाओं के संचालन के संबंध में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बलौदाबाजार एसडीएम आईएसएस सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं को विशेष दिशा निर्देश दिए है। आईएसएस सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं के देख रेख में ही होगा कक्षाओं का संचालन होगा।


अन्य पोस्ट