बलौदा बाजार

खडख़डिय़ा-जुआ खेलते 2 गिरफ्तार
13-Sep-2021 6:43 PM
खडख़डिय़ा-जुआ खेलते 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कसडोल, 13 सितंबर।
विकासखण्ड कसडोल के पुलिस चौकी बया के अंतर्गत ग्राम मेंटकुला में खडख़डिय़ा जुआ खेलाते 2 आरोपियों को सामान जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। 
12 सितंबर को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम मेटकुला में रंगमंच के पास रुपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर खडख़डिय़ा नामक जुवा खेल रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। श्याम सुंदर साहू,  तिलकराम बढ़ई के कब्जे से 1100 रूपये नगदी, एक पट्टी, टोकरी, दो गोटा मुताबिक जब्ती पत्रक को जब्त किया गया। आरोपी 1 श्याम सुंदर साहू (53)बाजी बहल थाना सिंघोडा जिला महासमुंद, तिलकराम बढ़ई (50)रामपुर थाना पिथौरा जिला महासमुंद के द्वारा अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर चौकी बया में जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 


अन्य पोस्ट