बलौदा बाजार

संगठन ही कांग्रेस पार्टी की रीढ़-शैलेष त्रिवेदी
11-Sep-2021 5:51 PM
संगठन ही कांग्रेस पार्टी की रीढ़-शैलेष त्रिवेदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 सितंबर।
स्थानीय सामुदायिक कुर्मी भवन में 8 सितंबर को कांग्रेस कमेटी के बूथ गठन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि संगठन पार्टी की रीढ़ है। इस बार बलौदाबाजार विधानसभा हम जरूर जीतेंगे। त्रिवेदी ने कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीस गढ़ की परंपरा को पुनर्जीवित किया है। तीजा-पोरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने महिला समूहों का 21.17 करोड़ माफ किया। धान की खरीददारी 2500 रुपये में खरीद रही है। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 9000 रुपये प्रति एकड़ किसानो को दे रही है। गोबर दो रुपया किलो खरीदने वाली विश्व में ये पहली सरकार है। बलौदाबाजार जिला कांग्रेस प्रभारी प्रेमचंद जायसी ने कहा कि हमें हर बूथ में बैठक कर कमेटी गठन करना है। आज छत्तीसगढ़ के 67विधानसभा में जीत का कारण राज्य के 23000 बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत है। उन्होंने कमेटी गठन में सभी को शामिल करने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत आडिल और आभार प्रदर्शन लखन वर्मा ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य परमेंश्वर यदु, गंभीर सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर, डा अयाज अहमद फारूकी, रामदेव यदु, रवि अनंत, रामखिलावन शर्मा, मनसुख जायसवाल, डिगेश्वर यदु, तिमिर उपाध्याय, दुष्यंत जोशी, विनोद साहू, सीताराम जायसवाल, हेम लाल पाटरे, दौलत कुर्रे, शकुंतला बघमार, नंदू यदू, दिलीप यादव, टिकेश्वर सेन, किशोर बघेल, चोवाराम पाटिल, उमेंश खरे सहित ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।

पहले बूथ सेक्टर जोन गठन करने पर एक लाख का ईनाम
जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सुहेला में कुल 85 बूथ है और सबसे पहले बूथ सेक्टर जोन गठन करने वाले ब्लाक को प्रदेश संगठन 1 लाख का इनाम दिया जायेगा। बूथ में इमानदार छवि और सभी समाज को शामिल करें। पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने बूथ गठन में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा शामिल करने पर जोर दिया। खास कर सभी वर्ग को शामिल करने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि इस हम सब मिल कर दोगुने उत्साह के साथ काम करेंगे और बूथ कमेटी इसमें महत्वपूर्ण भूमिक निभाएगी। ब्लाक अध्यक्ष भुवनेश्वर वर्मा ने कहा कि इस बार ब्लॉक में युवा महिला और वरिष्ठ लोगो का ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है।
 


अन्य पोस्ट