बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 सितंबर। 108 संजीवनी एक्सप्रेस की सेवा जिलेवासियों के लिए अपने नाम के अनुरूप बेहद ही कारगर साबित हो रही है। घायलों, मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराते हुए हॉस्पिटल पहुंचाने के साथ ही अब ये गर्भवती महिलाओं के लिए भी अत्यंत उपयोगी सेवा बन चुकी है। गुरुवार को 108 के ईएमटी की सूझबूझ से एम्बुलेंस में किलकारी गूंजी। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लटुवा निवासी 26 वर्षीय गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा बढऩे पर परिजनों ने जिला अस्पताल बलौदा बाजार में एडमिट कराया था, किन्तु स्थिति बिगडऩे पर डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर रायपुर रेफर कर दिया गया और इसकी सूचना 108 संजीवनी एक्सप्रेस को दी गई।
सूचना मिलते ही ईएमटी कालीचरण बंजारे, पायलट हेतराम साहू तुरन्त हॉस्पिटल पहुंचकर गर्भवती महिला को लेकर रायपुर के लिए रवाना हुए। रास्ते में ग्राम भैंसा के पास गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने पर ईएमटी कालीचरण बंजारे ने महिला की स्थिति को देखते हुए परिजनों से बात कर एम्बुलेंस को सडक़ किनारे रोक कर प्रसव कराने की प्रक्रिया शुरू की। ईएमटी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फोन के माध्यम से सीनियर डॉक्टर की सलाह लेते हुए महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। एम्बुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजते ही परिजन खुशी से झूम उठे। उन्होंने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए 108 टीम का शुक्रिया अदा किया। सुरक्षित प्रसव पश्चात मां-बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा में एडमिट कराया गया।