बलौदा बाजार
जंगली सुअर का शिकार, 3 बंदी
10-Sep-2021 7:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 10 सितंबर। वन विभाग की टीम ने अवैध जंगली सुअर का शिकार करने वाले जोराडबरी के 3 लोगों को जंगली सुअर के मांस जब्त कर गिरफ्तार किया है।
वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार के आर बढ़ई के निर्देशन वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदाबाजार के नेतृत्व एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारी रोहासी सरिता एक्का अहमदपुर, वनरक्षक मनबोधन टंडन, वनपाल रामाधार साहू, वनरक्षक रजनीश वर्मा, तुलसी मनहरे, वन चौकीदार बुधन साहू एवं सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा गत दिनों मुखबिर की सूचना पर जंगली सूअर का शिकार करने वाले जोराडबरी के तीनों आरोपी हेम सिंग, हेमंत धु्रव एवं कार्तिक राम धु्रव को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से जंगली सुअर के भारी तादाद में मांस भी जब्त किया गया। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे