बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 सितंबर। बलौदाबाजार यातायात थाने में पदस्थ निरीक्षक प्रमोद सिंह को हटाने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल को ज्ञापन सौंपकर यातायात निरीक्षक प्रमोद सिंह को हटाने की मांग की है।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रमोद सिंह द्वारा चालान के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जाती है। जिला पंचायत सदस्य डॉ कुशल वर्मा ने बताया कि उनके पास क्षेत्र के कई लोगों ने शिकायत की है कि दो हजार रूपए चालान के नाम पर अवैध रूप से लिए गए। एवं बीस हजार की मांग की गई। इसी तरह अवैध रूप से रेत परिवहन करने वाली गाडिय़ों से भी अवैध वसूली की जाती है। प्रति ट्रैक्टर एंट्री के नाम पर 3000 और हर हाईवा से 10000 महीने की वसूली की जाती है। जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार किया जाता है। ं भाजपा जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपकर तीन दिवस के भीतर प्रमोद सिंह को हटाने की मांग करते हुए कहा कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो उग्रधरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा। जिसमे मुख्य रूप सें टेशु लाल धुरंधर,धनंजय साहू, चितावर जयसवाल, संकेत शुक्ला, मणिकांत मिश्रा, डोमन वर्मा, पुरुषोत्तम साहू,आलोक अग्रवाल,पुरुषोत्तम सोनी,आदित्य बाजपेयी,अमन तिवारी, प्रणव अवस्थी के साथ आदि उपस्तिथ रहे।