बलौदा बाजार

नगमत में सांपों का किया प्रदर्शन
10-Sep-2021 5:33 PM
नगमत में सांपों का किया प्रदर्शन

कसडोल, 10 सितंबर। नगर कसडोल के वार्ड नं 8 बलार रोड में गुरुवार को  सार्वजनिक नगमत में जीवित सांपों का प्रदर्शन किया गया।

बलार रोड मुख्य सडक़ पर हमेंशा की भांति इस वर्ष भी नगमत उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मन्त्रों का उच्चारण कर शिष्यों को दीक्षा दी जाती है। मांदर की थाप के साथ गीतों का गायन तथा बीच-बीच में बैगा द्वारा सांपों को पिटारा से निकल कर खुला प्रदर्शन लोगों को कराया गया। मुहल्ला वासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम नें नगर सहित आसपास के बैगनदबरी हटौद कुररहा खर्री बिलारी हड़हापारा आदि की ग्रामों के सैंकड़ों महिला पुरुष देखनें पहुंचे थे।


अन्य पोस्ट