बलौदा बाजार

मासूम की तालाब में डूबने से मौत
08-Sep-2021 6:32 PM
मासूम की तालाब में डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 8 सितंबर।
नगर पंचायत टुण्डरा में सोमवार सुबह को लापता मासूम की लाश  रात को तालाब में तैरते हुए मिली।
नगर पंचायत टुण्डरा के वार्ड 03 के एक मासूम बालिका कु आरती पटेल पिता उमेन्द्रराम  पटेल उम्र 6 वर्ष ने अपने छोटे-छोटे साथी बच्चों के साथ नगर के डबरी तालाब में  सोमवार सुबह लगभग 10 बजे के करीब नहाने के लिए गए हुए थे तब से मासूम बच्ची लापता थी। मासूम बच्चे की माता-पिता वर्तमान में गाव में नहीं कमाने खाने बाहर चले गए है वो अपने दादी-दादा के साथ गांव में रहती थी। जब मासूम कु आरती पटेल तालाब से स्नान कर देर तक घर नहीं पहुंची तो घर परिवार वाले बच्चे को ढूंढने नगर के डबरी तालाब के आस पास ढूंढने पहुंचे। 

जहां तालाब के पास बच्चे के भीगे हुए कपड़े और नहाने के लिए ले गए बाल्टी मिला जहां मासूम बच्ची की कोई खबर या पता नही चला  इसके बाद घबराए परिवार वाले ने घर के आस पास गली मुहल्ले सहित डबरी तालाब में किनारे ढूंढने लगे लेकिन मासूम की कही कोई खबर नहीं मिला जहां पर कुछ लोगों ने बच्चे को स्नान कर बाहर निकल जाने की भी बाते कर रहे थे। 

जब परिवार के लोग बच्चे को ढूंढने हुए जब डबरी तालाब के पास पहुंचे तो घर से गए सूखे कपड़े पहने हुए थे मासूम बालिका जानकारी के अनुसार नहाने के बाद घर से ले गए सूखे कपडे पहन लिए थे इसके बाद फिर से तालाब में अपने गिले कपडे धोने गए उसी दौरान बालिका पचरी में फिसल कर तालाब में गिर कर डूबने की अंदेशा लगा रहे तभी बच्चे का  गिला कपड़े और बाल्टी तालाब के पचरी में पड़े हुए थे और घर से लाये सूखे कपडे और मासूम बालिका लापता थे इसके बाद घबराये लोगो ने तालाब में बच्ची को डूबे होने की आशंका जाहिर की और तुरंत तालाब में छोटे बड़े जाली बिछाकर एवं गाव वालो ने डूब डूब कर पुरे दिन भर तालाब सहित नगर के कई मुहल्लों को ढूंढते रहे लेकिन मासूम की कही पता नहीं चला गिधौरी थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुचे हुए थे और पूरे मामले की जांच में लगे रहे ।

मृतक मासूमआरती  सुबह 10 बजे से लापता थी । जिसे सभी लोग तालाब में डूबने के आशंका जताई जा रही थी, जो आखिर कार सही हुआ और रात्रि 9:30 में तालाब में मासूम बच्ची की लाश तैरते हुए मिली। 

इस दौरान रात में घटना स्थल पर नगर अध्यक्ष सहित पार्षद एवं नगर वासी भारी  संख्या में लापता मासूम बच्ची को देखने के लिए मौजूद रहे  इस दौरान गिधौरी थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत के साथ पुलिस स्टाप भी मौजूद रहे जहा  मृतक बच्चे की लाश को रात में तालाब से बाहर निकाला जिसे सुबह पंचनामा कर पी एम के लिए कसडोल भेज दिया गया। जहां पी एम के बाद मासूम बालिका शव को परिवार वालो को सौप कर अंतिम संस्कार करा दिया है।


अन्य पोस्ट