बलौदा बाजार

अवैध शराब बंद करने शिवसैनिकों का प्रदर्शन
07-Sep-2021 6:38 PM
अवैध शराब बंद करने शिवसैनिकों का प्रदर्शन

कसडोल थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 7 सितंबर।
शिवसेना जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार संतोष यदु के निर्देश पर कसडोल ब्लॉक एवं नगर के शिवसैनिकों द्वारा नगर के चौक चौराहों, गली-मुहल्लों सहित गांव-गांव में हो रही अवैध शराब की बिक्री पर नकेल कसने पुलिस थाना प्रभारी टी आई अरुण साहू को ज्ञापन सौंपा है। 

शिव सैनिकों ने कहा कि अवैध शराब बिक्री से जहां ग्रामीण और नगर का सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है। वहीं नई पीढिय़ों बच्चों में इसकी लत बढ़ रही है। जिस पर बंद करने की नितांत आवश्यकता है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष संतोष यदु के आदेशनुसार कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष सूर्य प्रताप साहू के नेतृत्व में अवैध खुलेआम शराब बिक्री चल रही है जिसको लेकर शिवसेना से थाना प्रभारी कसडोल को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कसडोल ब्लॉक प्रभारी जिला सचिव मुकेश साहू ने बताया कि कसडोल नगर व साथ ही आस-पास ग्रामीण क्षेत्र में भी बेधडक़ अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जिससे आये दिन विवाद व अन्य घटना घटित होते हैं और आज नव युवा पीढ़ी समाज में बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी कांत पाठक, कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू, कसडोल ब्लॉक महासचिव लक्ष्मीनारायण जायसवाल, कसडोल ब्लॉक सचिव तरुण वर्मा, ब्लॉक कार्यकरणीय सदस्य अमृत लाल साहू, नगर अध्यक्ष सूर्य प्रताप साहू नगर महासचिव प्रतिक राव, नगर उपाध्यक्ष राहुल यादव, शैलेंद्र साहू, नगर सचिव राकेश बंजारे, टिकेश्वर दास, मोनू दास, शिवा राव, मीडिया प्रभारी राज दास ,नगर कार्यकारणी किशन दास, मोनू राव वा शिवसैनिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट