बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 सितंबर। जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित संवरा डेरा ग्राम कुकुरदी भाटा में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस दौरान करीब 62 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाईया उपलब्ध कराई गयी। स्वास्थ्य शिविर के संबंध में जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि शिविर में कुल 62 लोगों को स्वास्थ्य संबधी दिक्कत के कारण जाँच की गई।
स्पॉट पर ही शुगर, मलेरिया,बीपी की जांच की गई । इसके अतिरिक्त आँखों का परीक्षण भी हुआ। कोई गंभीर स्थिति सामने नहीं आई। इस पारा में लोगों का कोविड टीकाकरण को लेकर रुझान सुस्त रहा है। ऐसे में शिविर के दौरान उन्हें कोविड टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर उनकी भ्रांतियों का निराकरण किया गया। शिविर में डॉ.अविनाश केशरवानी, रोहित वर्मा, योगेश्वर यदु, चंद्रकुमारी वर्माश्रीमती तुलसी उपस्थित रहे।