बलौदा बाजार

अफवाहों से बचें अनिवार्य रूप से कराएं टीकाकरण-कलेक्टर
06-Sep-2021 7:51 PM
 अफवाहों से बचें अनिवार्य रूप से कराएं टीकाकरण-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 सितंबर। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज पुन:अपील जारी करतें हुए जिला वासियों से कहा है कि जो कोई भी कोरोना टीकाकरण से वंचित है। वह शीघ्र ही अपनें नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना एवं बचें हुए परिवार के सदस्यों का अनिवार्य रूप टीकाकरण कराएं। कोविड वैक्सीन को लेकर फैलायी जा रहें अफवाहों में ध्यान न देवें वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रमाणित है। संभावित तीसरे लहर से बचना है तो सभी अनिवार्य रूप से कोविड वैक्सीन लगाने के साथ कोविड गाइडलाइन का भी अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। इसके साथ ही जिसमें कोविड के लक्षण दिखाई देतें है वह अपने नजदीकी कोविड टेस्टिंग सेंटर में जाकर अवश्य रूप से कोरोना का टेस्ट कराएं। जिलें में प्रतिदिन 25 सौ अधिक टेस्टिंग कराया जा रहा है।

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि अब जिलें में किसी तरह वैक्सीन की कमी नही है। करीब 40 हजार डोज कोविडशील्ड एवं कोवैक्सीन के उपलब्ध है।

*नगरीय निकायों में शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर सभी एसडीएम ले रहें है बैठक* जिलें के बलौदाबाजार,भाटापारा,सिमगा, कसडोल एवं बिलाईगढ़ एसडीएम अपनें अपने स्तर में नगरीय निकायों में शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। आने वाले 10 से 12 दिनों में सभी नगरीय निकायों में एक अभियान चलाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्णय जिला प्रशासन की तरफ से लिया गया है। इसके लिए अब सभी जनप्रतिनिधि एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के लोग भी आगें आकर बढ़चढ़ कर इस कार्य मे  सहयोग कर रहें है। सभी नगरीय निकायों में जिन लोगों ने अपना टीकाकरण नही कराया है उनको वार्ड वार चिन्हाकंन किया जा रहा है। बलौदाबाजार समेत कुछ अन्य नगरीय निकायों में डोर टू डोर पहुँचकर टीकाकरण करनें का योजना बनाया गया है।

बलौदाबाजार सीएमओ  राजेश्वरी पटेल ने बताया कि मतगणना लिस्ट के अनुसार बलौदाबाजार नगर में कुल 20 हजार 881 मतदाता है। जिसमें से 15 हजार 850 लोगों ने टीका लगा लिया है और करीब 5 हजार 34 लोग बचें हुए है। 5 हजार 34 में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1हजार 529 व्यक्ति एवं 18 से 44 उम्र के बीच 3 हजार 502 व्यक्ति शामिल है। उन्होंने आगें बताया कि  18 से 44 वर्ष के बीच मे  बलौदाबाजार के 21 वार्डों में से 4 में सर्वाधिक लोग बचें हुए है। जिसमें वार्ड क्रमांक 7 राजीव गांधी वार्ड में 428, वार्ड क्रमांक 8 गुरुनानक देव वार्ड में 661,वार्ड क्रमांक 9  गुरु घासीदास वार्ड में 335 एवं लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 10 में 206 लोग बचें हुए है।


अन्य पोस्ट