बलौदा बाजार

भाजपा प्रदेश प्रभारी का पुतला दहन
06-Sep-2021 7:20 PM
भाजपा प्रदेश प्रभारी का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 6 सितंबर।
विधानसभा कसडोल के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का उनके अशिष्ट बोल पर पुतला दहन किया गया।

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा बस्तर में आयोजित चिंतन शिविर के समापन अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हुए कांग्रेस पार्टी एवं राज्य कांग्रेस सरकार मंत्रिमंडल को लेकर किए गए अशोभनीय अमर्यादित बयानबाजी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर के निर्देशानुसार 5 सितंबर को लवन नगर (तहसील चौक)में भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का पुतला दहन ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन अध्यक्ष गुरुदयाल यादव के नेतृत्व में किया गया। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से अनुराग पांडेय, देवीलाल बार्वे, प्रताप डहरिया, मृत्युंजय वर्मा, अमर मिश्रा ,मृत्युजय पाडेय, अभिषेक पाडेय, मनोज पाण्डेय, अजय ताम्रकार, प्रेमलता बंजारे, सुमित्रा साहू, बनवारी बार्वे, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, विनोद अनंत, धनकुमार औधेलिया, श्यामु विश्वकर्मा, ओमप्रकाश प्रभुवा, लाला वर्मा, प्रतिक कुमार निषाद, नरेंद्र वर्मा, कमलनारायण प्रजापति, मुरलीधर प्रजापति, अजय बार्वे, त्रिभूवन वर्मा, कलिमुल्ला अंसारी आदि कांग्रेसी उपस्थिति रहे।
 


अन्य पोस्ट