बलौदा बाजार

कसडोल विस के बसपा अध्यक्ष बने रवि रविंद्र
06-Sep-2021 7:17 PM
कसडोल विस के बसपा अध्यक्ष  बने रवि रविंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 6 सितंबर।
विधानसभा क्षेत्र कसडोल की रविवार को हुई बैठक में सर्व सम्मति से बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा कमेटी का गठन किया गया। 

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष रवि रविंद्र ने कहा कि आगे बहुजन समाज पार्टी गांव-गांव में चौपाल के माध्यम से टीम विस्तार करेंगे और आने वाले समय में लोगों के दिलों में बहुजन समाज पार्टी राज करेगी, आने वाले समय में कसडोल विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी का विधायक होगा। वहीं विधानसभा उपाअध्यक्ष गनेश कैवर्त, महासचिव नंद कुमार नारंग, बीवीएफ बहादुर शांडे, रामकुमार खूटे आदि कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है।

जिसमें जिला अध्यक्ष जीवराज जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू लवन नगर के पार्षद सुदर्शन बार्वे, गरीब दास साहू, नोहर भारद्वाज, प्रदीप साय रोहित, मानसिंह, ललित, सुंदरलाल, संतोष बंजारे, भवानी, विश्राम पटेल आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट