बलौदा बाजार

परियोजना अधिकारी को हटाने की मांग, जिपं सदस्यों ने दी हड़ताल की चेतावनी
05-Sep-2021 9:02 PM
परियोजना अधिकारी को हटाने की मांग, जिपं सदस्यों ने दी हड़ताल की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 सितंबर।
परियोजना अधिकारी को जिपं से हटाने जिला सदस्यों ने पंचायत मंत्री को पत्र प्रेषित किया। उन्होंने चेतावनी दी कि सोमवार तक नहीं हटाये जाने पर हड़ताल किया जायेगा।

ज्ञात हो कि जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा में हरिशंकर चौहान परियोजना अधिकारी एवं उप संचालक पंचायत के पद पर पदस्थ है। बताया जाता है कि उनकी कार्य शैली से जिला पंचायत के सदस्यों में असंतोष व्याप्त है। 

जपं सदस्यों ने आरोप लगाया कि श्री चौहान के द्वारा किसी योजनाओं के संबंध में जानकारी किसी भी सदस्य को समय पर नहीं दिया जाता है, जिससे सभी सदस्यों में रोष है। 
जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा व जिला पंचायत सदस्य रमेश घृतलहरे, रेणुका यदू, अदिति बघमार, कविता कुमलेष देवांगन, भागमती धु्रव, धनेश्वर यादव, कुषलराम वर्मा, परमेश्वर यदू, भुवनेश्वरी वर्मा, भारती साहू, सुमित्रा घृतलहरे, खूषबू बंजारे, नवीन मिश्रा, सन्त कुमारी बरिहा, गोरेलाल साहू, सरिता भारती, ईश्वरसिंग सिदार आदि सदस्यों के सहमति से जिला पंचायत परिसर मे परियोजना अधिकारी हरिशंकर चैहान को जिला पंचायत से हटाये जाने हेतु पंचायत मंत्री को पत्र प्रेषित किया गया। जिस पर पंचायत मंत्री द्वारा परियोजना अधिकारी को सोमवार तक जिला पंचायत से हटाये जाने का आश्वासन दिया है। और सदस्यों के द्वारा बताया गया की चौहान को सोमवार तक नहीं हटाये जाने पर हड़ताल किया जायेगा।
 


अन्य पोस्ट