बलौदा बाजार

स्टॉक और वितरण में भारी गड़बड़ी
05-Sep-2021 8:35 PM
स्टॉक और वितरण  में भारी गड़बड़ी

राशन दुकान चलाने वाले दो संचालक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवा,ं  5 सितंबर। 
बिलाईगढ़ विकासखण्ड के शासकीय उचित मूल्य की दुकान (राशन दुकान) चलाने वाले दो संचालकों के वितरण में भारी गड़बड़ी पाए जाने के कारण एसडीएम बिलाईगढ़ द्वारा निलंबित कर दिया गया है, इनमें सेवा सहकारी समिति भटगांव के अंतर्गत संचालित  कोसमकुंडा राशन दुकान के संचालक एवम प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति भटगांव के ही अंतरगत मल्दी में दुकान चलाने वाली संस्था जय महामाया महिला स्व सहायता समूह बगलोटा के संचालक मंडल शामिल हैं। 

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बिलाईगढ़ श्री बजरंग दुबे ने खाद्य निरीक्षक से मिले प्रतिवेदन रिपोर्ट के आधार पर निलम्बन की यह कार्रवाई की है। प्रतिवेदन के अनुसार खाद्यान्न के स्टॉक और वितरण में गंभीर गड़बड़ी पाई गई है।

जानकारी हो कि काफी अर्से से इन दोनों खाद्यान्न वितरण दुकान की संचालकों की ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिलती रहती थी। शिकायत के आधार पर खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच कर अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें भारी मात्रा में गड़बड़ी पाई गई, जिसके कारण कोसमकुंडा और मलदी के दोनों संचालक मंडल एवं वितरणकर्ता महिला स्व सहायता समूह को निलंबित कर दिया गया है। 

वर्तमान में इन दुकानों के वितरण के लिए ताकि उपभोक्ताओं को नियमित रूप से राशन सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आगामी आदेश तक ग्राम पंचायत कोसमकुंडा और ग्राम पंचायत मल्दी के पंचायत बॉडी को अधिकृत किया है।
 


अन्य पोस्ट