बलौदा बाजार

धर्मांतरण, गौ तस्करी और हत्या पर लगे रोक
05-Sep-2021 8:16 PM
धर्मांतरण, गौ तस्करी और हत्या पर लगे रोक

पलारी में विहिप, बजरंग दल का जंगी प्रदर्शन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 5 सितंबर।
कसडोलविधानसभा पलारी मुख्यालय में धर्मांतरण और गौ तस्करी एवम हत्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बलौदाबाजार द्वारा जंगी प्रदर्शन किया। जिसके बाद तहसीलदार पलारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर शासन प्रशासन से रोकने की मांग की है।

खरतोरा नाका से पलारी नगर के मुख्य मार्ग में सैकड़ों की तादाद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल नें प्रांत संयोजक रतन यादव के नेतृत्व में जंगी सडक़ रैली-प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। 

संयोजक रतन यादव ने ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए तहसीलदार कुणाल पांडे को कहा कि हमारी प्रमुख मांगों में वनांचल क्षेत्रों में भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। उस पर रोक लगाई जाए। पशु तस्करी रोकने सख्त कार्रवाई करने तथा पशु वध रोकने की मांग की गई है। 

आगे कहा इन मामलों पर कार्रवाई के बजाय शासन परेशान हाथ पर हाथ धरे बैठी है। भूपेश सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।  उन्होंने यह भी कहा कि असामाजिक तत्व सुधर जाएं अन्यथा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल उन्हें सबक सिखाएगी।
 


अन्य पोस्ट