बलौदा बाजार

100 लीटर शराब संग 2 गिरफ्तार
04-Sep-2021 7:45 PM
100 लीटर शराब संग 2 गिरफ्तार

कसडोल, 4 सितंबर। बिलारी जंगल में सलिहा पुलिस को 100 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। थाना प्रभारी विगटन साहू द्वारा 3 सितंबर को बिलारी में मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लोगों के घर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बेचने के लिए रखा हुआ है। सूचना पर दो अलग -अलग टीम बनाकर एक साथ छापा मार कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी खिरसाय (36)के परछी में रखा जरीकेन में 70 लीटर शराब जिसकी कीमत 7 हजार रुपये आंकी गई है जब्त कर गिरफ्तार किया गया। वहीं उसी गांव बिलारी में ही एक अन्य नानदाऊ (25)के घर से जरीकेन में रखा 30 लीटर शराब जब्त कर गिरफ्तार किया गया। इस तरह 100 लीटर शराब जिसकी कुल कीमत 10 हजार रुपये आंकी गई है। दोनों पर आबकारी एक्ट 34(2) की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट