बलौदा बाजार
मुख्यमंत्री ने कोरोना से मृत पत्रकार के परिवार को दी 5 लाख की सहायता
04-Sep-2021 6:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 सितंबर। संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता योजना के तहत जनसम्पर्क विभाग द्वारा पलारी के पत्रकार स्वर्गीय शाकिर खान के परिवार के लिए 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में आज शाकिर खान के पिता श्री रज्जाक खान को उक्त राशि के चेक वितरित किये।
मुख्यमंत्री ने श्री शाकिर सहित दिवंगत सभी पत्रकारों के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बलौदाबाजार के श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग ने कोरोना पीडि़त पत्रकारों के इलाज और निधन पर आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे