बलौदा बाजार

जुआ खेलते 5 पकडा़ए
04-Sep-2021 6:09 PM
जुआ खेलते 5 पकडा़ए

कसडोल, 4 सितंबर। विकासखण्ड बिलाईगढ़ के अंर्तगत पुलिस चौकी बेलादुला ने जुआ खेलते 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिससे 52 पत्ती तास के साथ 8500 रुपये जब्त किया है। बेलादुला चौकी प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रायकोना के उक्त लोग बेलादुला के चंद्रहासिनी मंदिर के पास जुआ खेल रहे है जिस पर पुलिस बल भेजकर घेराबंदी कर पांचों जुआरियों धनीराम,गिरधर, राजू साहू, किशोर साहू तथा चन्द्रशेखर को पकड़ा गया ।जिसके पास से जुआ खेलते 52 पत्ती तास तथा 8500 रुपये नगद जपत किया गया है ।आरोपियों के ऊपर 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की जा रही है ।
 


अन्य पोस्ट