बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 सितंबर। छत्तीसगढ़ शासन के नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम रिसदा में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसदा से ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ. अविनाश केशरवानी, नेत्र सहायक अधिकारी रिसदा से वेगेश्वर यदु, नेत्र सहायक अधिकारी अर्जुनी से सुमन श्रीवास्तव के साथ ही न्यू विस्टा लिमिटेड की ओर से सहायक महाप्रबंधक सी.एस.आर. चन्द्रशेखर उपाध्याय, ममता वर्मा, सत्यवती के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चारुलता, धनेश्वरी, हेमकुमारी, मितानिन रेखा वर्मा, भगवती जायसवाल, निरुपा खुटे, हेमलता वर्मा, गंगा साहू, सरस्वती खुटे, शकुन खुटे, चंद्रिका खुटे तथा ग्रामीण हितग्राही उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम चन्द्रशेखर उपाध्याय ने बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन के लिये सुनियोजित जीवनशैली कैसे बनाये इसकी जानकारी दी। तत्पश्चात् श्री वेगेश्वर यदु नेत्र की देखभाल, नेत्र में होने वाली परेशानियों एवं उपाय तथा सुमन श्रीवास्तव ने नेत्रदान के महत्व एवं प्रक्रिया को विस्तार से बताया। डॉ.अविनाश केशरवानी ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे नेत्रदान पखवाडा के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये ग्रामीणो को इसका लाभ लेने हेतु जागरुक किये। तदुपरांत 40 वर्ष पूर्ण कर चूके ग्रामीणों की नेत्र जांच की गई तथा उन्हे आवश्यक परामर्श दिया गया । शिविर में कुल 116 ग्रामीणों ने लाभ लिया।
ज्ञात हो न्यू विस्टा लिमिटेड के चीफ मैनुफैक्चरिंग आफिसर अनंत कुमार महोबे एंव टेक्निकल हेड कांतिलाल नंदा की प्रेरणा एवं मानव संसाधन विभाग प्रमुख राजू बेनर्जी के मार्गदर्शन मेे कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् सहयोगी ग्राम रिसदा, कुकुरदी एवं ढनढनी के सर्वागीण विकास हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, पेयजल एवं स्वच्छता विकास, पर्यावरण, अधोसंरचना तथा खेल एवं संस्कृति विकास आदिे क्षेत्रो में विकासात्मक गतिवधियों का संचालन किया जा रहा है।