बलौदा बाजार

ट्रक एसो. बेमुद्दत हड़ताल पर
04-Sep-2021 5:32 PM
ट्रक एसो. बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 सितंबर।
बलौदाबाजार माल भाड़ा न बढ़ाए जाने से नाराज ट्रक ट्रांसपोर्टर शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए। इससे क्षेत्र के पूरे सीमेंट संयंत्र में परिवहन ठप हो गया है। 

अब तक डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी के मुताबिक मालभाड़ा बढ़ाने की मांग ट्रांसपोर्टर कर रहे हैं। बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ, बलौदाबाजार ट्रक, हाईवा टिप्पर एसोसिएशन ने मांग की है कि बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ की गाडिय़ों के लिए 5 जिलों में परिवहन के लिए प्राथमिकता एवं भाड़ा दर में वृद्धि करते हुए संघ द्वारा जारी भाड़ा दर की सूची को तत्काल लागू की जाए। ओडिशा की गाडिय़ों को लोडिंग ना दिया जाए। प्रदेश से बाहरी ट्रांसपोर्टरों का काम बंद किया जाए।

एसोसिएशन की मांग है कि 24 घंटे के अंदर गाड़ी खाली कराने की जवाबदारी सीमेंट संयंत्र की होगी अन्यथा 24 घंटे के बाद हर्टिंग 4 देने की व्यवस्था की जाए। जिसका माल उसका हमार कार्य सुनिश्चित किया जाए। 

क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि परिवहन संघ की मांगे जायज है। हड़ताल को समर्थन देते हुए विधायक प्रमोद शर्मा ने क्षेत्र के सीमेंट संयंत्रों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्थानीय ट्रक मालिकों को प्रमुखता से ज्यादा से ज्यादा काम मिले एवं परिवहन का भाड़ा सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के बाहर के ट्रांसपोर्टरों यहां आकर काम करें यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में  विधायक प्रमोद शर्मा, सीमेंट संयंत्रों से न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा, न्यूको विस्टज कंपनी लिमिटेड सोनाडीह, श्री सीमेंट खपडीह, अंबुजा सीमेंट लिमिटेड रवान के सभी प्रतिनिधि एवं परिवहन संघ के अजय शुक्ला, अध्यक्ष सीसीटीए, सुखदेव सिद्धू, अध्यक्ष आरबीकेपीएस, बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ अध्यक्ष रितेश सिंह ठाकुर, ईशान वैष्णव, संजीव संजू सिंह, अंचल भाटिया, लल्लू सिंह, गाबू सिंह, संजय शर्मा, सुधीर अग्रवाल, अशोक जैन, गणेश शंकर जयसवाल सहित आदि उपस्थित थे।

7 दिन में रिपोर्ट देने कहा 
अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में कलेक्टर द्वारा जिले के विभिन्न ट्रक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सीमेंट संयंत्रों के प्रमुखों की बैठक रखकर परिवहन संघ की मांगों को गंभीरता से लिया। उन्होंने आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश देते हुए एक कमेटी बनाकर 7 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा। कमेटी में परिवहन संघ के 4 सदस्य सभी सीमेंट यंत्रों के दो-दो सदस्य एवं जिला प्रशासन की ओर से 2 सदस्य नियुक्त किया गया है, जो सभी जांच रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर देंगे। इससे सभी परिवहन संघ के सदस्य एवं सभी संयंत्र प्रमुखों ने सहर्ष स्वीकार किया। 9 सितंबर को बैठक रखी गई है और हड़ताल के जारी रहने या नहीं रहने के संबंध में पूछने पर परिवहन संघ ने स्पष्ट किया कि हड़ताल जारी रहेगा।
 


अन्य पोस्ट