बलौदा बाजार

किसान की बाइक चोरी
03-Sep-2021 8:25 PM
किसान की बाइक चोरी

कसडोल, 3 सितंबर। डोंगरीडीह में सडक़ के किनारे मोटर सायकिल को छोडक़र खेत में काम कर रहे किसान की बाइक चोरी हो गई। पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है। पुलिस चौकी बया प्रभारी ने 2 सितंबर को बतायाकि  डोंगरीडीह निवासी सुरेश कुमार 31 अगस्त को अपनी बाइक लवन स्थित रौनक ढाबा के आगे मुख्य सडक़ के किनारे खड़ी कर खेत में काम करने गया हुआ था। काम कर जब बाइक के पास पहुंचा तो गायब था। आसपास पूछताछ, पतासाजी करने पर नहीं मिला तो इसकी रिपोर्ट लवन पुलिस चौकी में की गई है।


अन्य पोस्ट