बलौदा बाजार

जुआ खेलते 4 पकड़ाए
03-Sep-2021 6:20 PM
जुआ खेलते  4 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 3 सितंबर।
ग्राम बगार नाला खेत के पास जुआ खेलते 4 लोगों को कसडोल पुलिस नें गिरफ्तार किया है। कसडोल थाना प्रभारी अरुण साहू से मिली जानकारी के अनुवार 2 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि बगार नाला के पास खेत में काट पत्ती जुआ खेला जा रहा है। जिस पर कसडोल पुलिस पहुंची और 4 लोगों को 5150 रुपये नगदी के साथ 52 पत्ती तास जब्त कर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों में भरतलाल यादव, बगार रजक टेमरी, कीर्तन साहू सभी पुलिस थाना कसडोल तथा ओम प्रकाश नारंगे ग्राम सरखोर पुलिस चौकी लवन के नाम शामिल है। उक्त सभी जुआरियों के ऊपर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट