बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 सितंबर। बलौदाबाजार नगर पालिका क्षेत्र वार्ड में आम जनता की समस्याओं व मांग से रूबरू होने नगर में समस्या निवारण शिविर का शुभारंभ किया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल व मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल व वार्ड पार्षद व सभापति रोहित साहू की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 19 व 20 के नगर नागरिकों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। वार्ड वासियों द्वारा दिए गए आवेदन अनुसार विद्युत तार हटाने, गोबर खरीदी, नाली निर्माण कराने, दुकान नवीनीकरण, भवन नामांतरण, रोड के सीमांकन व रोड में सीढ़ी नहीं बनाने व विद्युत खंभा हटाने, राशन कार्ड के लिए आवेदन अवैध निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र में बाउंड्री वाल की समस्या व मलबा हटाने, नाली सफाई व शौचालय निर्माण के आवेदन पत्र प्रदान किया गया।
वार्ड क्रमांक 21 वह वार्ड क्रमांक 2 के लिए 4 सितंबर को चक्रपाणि शुक्ला हाई सेकेंडरी स्कूल बलोदा बाजार में शिविर रखा गया। षष्ठी मंदिर में आयोजित शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष था और जायसवाल ने आवेदन स्वीकार किए हैं वह आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए। शिविर में पार्षद अमितेश नेताम, एल्डरमैन अमित पंजवानी, भरत जयसवाल, कृष्ण त्रिवेदी, सुनील पांडे, आशीष वाकडे उपस्थित थे।
इस दौरान सोनू ठाकुर, मदन जयसवाल, राजेंद्र वर्मा, विद्याभूषण शुक्ला, मधु यादव, बरातू यादव, बलदेव सिंह, मुन्ना यादव, मोहन साहू, जागेश्वर पटेल, गिरीश चंद्राकर, लक्ष्मी यादव उत्तरा यादव समेत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।