बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 2 सितंबर। पुलिस थाना सरसीवां में सेवा निवृत्त उप निरिक्षक घनश्याम देशमुख का विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
घनश्याम देशमुख पुलिस विभाग में 14 नवंबर 1983 को आरक्षक के पद पर भर्ती हुये थे तत्पश्चात जिला राजनांदगांव , बलौदाबाजार में अपनी सेवाएं देते हुए 20 फरवरी 2017 को उप निरिक्षक के पद पर पदोन्नत हुए उसके पश्चात बलौदाबाजार के थाना गिधपुरी, भटगांव, सरसीवां में थाना प्रभारी तथा बलौदाबाजार क्राइंम प्रंभारी के पद पर भी पदस्त थे एवं वर्तमान में थाना सरसीवां में पदस्थ होकर कार्य कर रहे थे। घनश्याम देशमुख 31 सितंबर 2021 को सेवा निवृत्त हुए है।
कार्यक्रम के दौरान संजय तिवारी अनुविभागीय अधिकारी ने सेवा निवृत्त उप निरिक्षक घनश्याम देशमुख के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनका विभाग के प्रति किए गए। उल्लेखनीय कार्यों कि प्रषंसा किये। तथा इन्हे श्रीफल एवं गुल्दस्ता से सम्मानित कर पुलिस विभाग कि ओर से उपहार भेंट किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग कि ओर से कसडोल थाना प्रभारी दीनबंधु उइके, थाना प्रभारी गीधौरी आषीस राजपूत, थाना प्रभारी बिलाईगढ़ जितेंद्र कोसले, थाना प्रभारी भटगांव पुरूषोत्तम कुर्रे थाना प्रभारी सलिहा विंटन साहू , चौकी प्रभारी बेलादुला उपस्थित थे।
इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि मुद्रिका राय, सरसींवा के सरपंच नितिश बंजार,े ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवां के अध्यक्ष पंकज चंद्रा एवं कांग्रेस पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. खुटे एवं मुकेष साहू ने भी गुल्दस्ता देकर विदाई दी ।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं पत्रकार मनीष अग्रवाल, संतोष साहू, वहीं भटगांव से धरमेंद्र साहू, योगेष केषरवानी सरसीवां से हेमंत बंजारे, ईश्माईल खान, कांन्हा अग्रवाल, राहुल पांडेय, प्रकाश दिवान आदि ने गुल्दस्ता देकर बिदाई की।