बलौदा बाजार

महुआ शराब साथ आरोपी गिरफ्तार
02-Sep-2021 6:26 PM
महुआ शराब साथ  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 2 सितंबर।
विकासखण्ड कसडोल के ग्राम बलौदा सबरिया डेरा में अवैध कच्चा महुआ शराब 40 लीटर के साथ गिधौरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिधौरी पुलिस को 31 अगस्त सूचना मिली कि आरोपी समारू गोंड़ कच्चा महुआ शराब अपने मकान के बाड़ी में छिपा कर बेचने के लिए रखा है। जिस पर पुलिस बल 1 सितम्बर को सुबह  वहां पहुंची और उसके बाड़ी से सफेद प्लास्टिक जरीकेन में रखे 20-20 लीटर कुल 40 लीटर शराब गवाहान जब्त कर किया। जिस पर आबकारी एक्ट 34(2)की कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
 


अन्य पोस्ट