बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 सितंबर। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने नेत्रदान करने हेतु संकल्प घोषणा पत्र भरा। उन्होंने राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित बैठक में उक्त संकल्प पत्र भरकर जिला अंधत्व निवारण समिति को सौंपा।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के इस संकल्प से प्रेरित होकर बैठक में उपस्थित 79 अधिकारियों ने भी नेत्रदान करने हेतु संकल्प घोषणा पत्र भरा। सिविल सर्जन डॉ.राजेश अवस्थी ने नेत्रदान के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के मृत्यु के 6 घन्टे के भीतर आंख को दान दिया जा सकता है। इस दान दिए हुए आंख से किसी अंधेरे से भरे जीवन में रोशनी आ सकती है। आंख दान करना एक पुण्य काम है। हम सभी को इसका निश्चित रूप सहभागी बनाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति एवं उनके परिजनों को नेत्रदान करना है वह डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय 91110-14444, जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार 07727-223532 एवं डॉ. राजेश अवस्थी 94255-18144 में भी सम्पर्क कर सकतें है।