बलौदा बाजार

सर्वदलीय नगर विकास मंच प्रतिनिधियों ने की चन्द्रदेव से भेंट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 2 सितंबर। सर्वदलीय नगर विकास मंच भटगांव के प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक चन्द्रदेव राय के निवास पहुंचकर सारंगढ़ भटगांव बिलाईगढ़ संयुक्त जिला बनाने के संबंध में मुलाकात कर मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भटगांव को संयुक्त जिला में शामिल किया जाए।
भटगांव को नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के साथ दर्ज करके सारंगढ़ भटगाँव बिलाईगढ़ नवीन जिला का नाम करने हेतु सर्वदलीय नगर विकास मंच भटगांव के सदस्य एवं नगरवासियों ने क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय से मुलाक़ात करने उनके निवास पहुंचकर चर्चा की, वहीं भटगांव को पूर्ण तहसील बनाये जाने पर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए फूल माला वस्त्र से अभिनन्दन किया।
गौरतलब हो कि देवांगन समाज भवन में सारंगढ़ भटगांव बिलाईगढ़ संयुक्त जिला बनाने के सम्बन्ध में नगरवासियो एवं क्षेत्रवासियों का बैठक गत दिनों हुई थी।