बलौदा बाजार

रेप के आरोप में दो सगे भाई बंदी
01-Sep-2021 8:09 PM
  रेप के आरोप में दो सगे भाई बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 1 सितंबर। पति के साथ बुआ सास के घर गई विवाहिता से दो सगे भाइयों द्वारा बलात्कार का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के 2 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार30 अगस्त को  पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1  से 16 अगस्त तक पति के साथ बुआ सास के घर ग्राम सिरपुर में रूकी थी। इसी दरमियान 15 अगस्त को उसके बुआ सास  के लडक़े बलराम  (25) और भरतलाल जायसवाल (27) दोनों भाईयों ने उसके साथ  बलात्कार किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था।

रिपोर्ट पर आरोपियों बलराम जायसवाल और भरत जायसवाल के विरूद्ध धारा 376(डी),  506 कायम कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर पीडि़ता व गवाहों का बयान लिया गया। आरोपियों को उनके निवास स्थान सिरपुर से गिरफ्तार कर घटना के सबंध मे बारिकी से पूछताछ किया गया। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके उपरांत दोनों को 30 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, उप निरी. जी. एस. देशमुख, प्र.आर. विष्णु टंडन, मोहन मेश्राम, श्रवण टंडन, देव निराला, कैलाश जांगड़े का विशेष योगदान रहा है ।


अन्य पोस्ट