बलौदा बाजार

जीवनकाल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं-ललिता
01-Sep-2021 6:30 PM
जीवनकाल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं-ललिता

तुरमा में सघन पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 सितंबर। मानव
जीवन अगर मिला है तो अपने पूरे जीवन काल में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। आज हम सब को एक संकल्प जरूर लेना होगा कि हम हर हाल में एक पेड़ अवश्य लगाएंगे। उक्त विचार व्यक्त कर समस्त ग्रामवासियों को पर्यावरण को बचाने की आह्वान मुख्य अतिथि ललिता यदु जनपद सदस्य ने ग्राम तुरमा में महिला मंडल द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में की। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री के के वर्मा ने कहा कि महिला मंडल की बहनों ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर एक सराहनीय कार्य किया है जो कि ग्राम तुरमा की समस्त बहनों के साथ-साथ समस्त ग्राम वासी बधाई के पात्र हैं।

श्री वर्मा ने कहा कि पेड़ तो प्राय: सभी लगाते है, लेकिन पेड़ लगाकर भूल जाते हैं, लेकिन यहां की बहनें एवं ग्राम वासी इन सभी पेड़ों की सुरक्षा एवम बचाने का संकल्प लेकर यह साबित कर दिखाया कि महिलाएं चाहे तो कठिन से कठिन काम को भी सरल एवं सहज बनाया जा सकता है। ग्राम पंचायत सरपंच श्री लक्ष्मीनारायण बंजारे ने सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में सरपंच के अलावा उपसरपंच मिठ्ठू पाल, रूखमणी वर्मा, प्रेमलता दुबे,तीजन निषाद, रामहीन निषाद, कुमारी यदु, फुलवा निषा द, बसंत यादव, केजापाल, बजरहीन पाल, मीना यादव, निर्मला यदु, तिरीन निषाद, फगनी धु्रव, शीला पाल, पार्वती धु्रव, मीना तिवारी, जानकी यदु,एवम भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट