बलौदा बाजार

लक्ष्य के विरुद्ध केवल 47 फीसदी ही जिले में कोरोना टीकाकरण
01-Sep-2021 5:49 PM
लक्ष्य के विरुद्ध केवल 47 फीसदी ही जिले में कोरोना टीकाकरण

लोगों के कम रूझान से टीकाकरण बन रही चुनौती, संक्रमण का खतरा बढऩे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 सितंबर
आम जनता के द्वारा रूचि न लेने के चलते जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार लक्ष्य के हिसाब से काफी कम हो गई है। जिससे जिले में संक्रमण की आशंका और बढ़ रही है। 

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.खेमराज सोनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 10 लाख 273 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरुद्ध आज दिनांक तक मात्र 4 लाख 78 हजार 936 लोगों ने ही टीका लगवाया है। जो कि निर्धारित लक्ष्य का मात्र 47 प्रतिशत है। 

उन्होंने आगे बताया कि इसमें भी केवल 93 हजार 695 व्यक्ति ही ऐसे हैं जिनको दोनों डोज लग चुक है। इससे साफ पता चलता है लोग  वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में भी लापरवाही बरत रहें है। डॉ.सोनवानी ने आगें बताया की कुल टीकाकरण में सर्वाधिक सँख्या 45 साल से अधिक व्यक्तियों के है। जिससे 2 लाख 15 हजार 132  व्यक्ति शामिल हैं। टीकाकरण को लेकर सबसे अधिक सुस्ती युवा वर्ग में दिखाई पड़ रही हैढ्ढ इस वर्ग के केवल 1लाख 57 हजार 152 लोगों ने प्रथम डोज एवं मात्र 18 हजार 455 लोगों ने द्वितीय डोज लगवाया है। 

उन्होंने विकासखण्ड वार जानकारी देतें हुए कहा बलौदाबाजार  के लिए 1 लाख 93 हजार 924 लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरुद्ध 1 लाख 5 हजार 360 व्यक्तियों ने टीकाकरण कराया है जो कि लगभग 54 प्रतिशत है। इसी तरह भाटापारा के लिए 1 लाख 62 हजार 30 लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरुद्ध 79 हजार 768 व्यक्तियों ने अपना टीकाकरण कराया है। जो कि लक्ष्य के केवल 49 प्रतिशत है। बिलाईगढ़ के लिए 1 लाख 70 हजार 791 लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरुद्ध 68 हजार 867 व्यक्तियों ने अपना टीकाकरण कराया है। जो कि लक्ष्य के केवल 40 प्रतिशत है। इसी तरह कसडोल के लिए 1 लाख 65 हजार 628 लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरुद्ध 62 हजार 150 व्यक्तियों ने अपना टीकाकरण कराया है। जो कि लक्ष्य के केवल 37 प्रतिशत है।

सिमगा के लिए 1 लाख 56 हजार 517 लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरुद्ध 95 हजार 45 व्यक्तियों ने अपना टीकाकरण कराया है। जो कि लक्ष्य के केवल 61 प्रतिशत है। पलारी विकासखंड के लिए 1 लाख 51 हजार 378 लक्ष्य निर्धारित है। 

इसके विरुद्ध 67 हजार 746 व्यक्तियों ने अपना टीकाकरण कराया है। जो कि लक्ष्य के केवल 44 प्रतिशत है। जिले में कोविड टीकाकरण में ब्लॉक अनुसार आंकड़ों को देखें तो सिमगा छोड़ कर किसी की भी उपलब्धि संतोषजनक नहीं मानी जा सकती। चार विकासखंडों भाटापारा, बिलाईगढ़, कसडोल, पलारी में उपलब्धि आधी भी नहीं है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है। लोग टीकाकरण एवं कोरोना संक्रमण को लेकर कितना चिंतित है।
 


अन्य पोस्ट