बलौदा बाजार

इस वर्ष खरीफ में खर्च अधिक और उत्पादन होगा कम
01-Sep-2021 5:44 PM
इस वर्ष खरीफ में खर्च अधिक और उत्पादन होगा कम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 सितंबर।
बलौदाबाजार जिला समेत पलारी क्षेत्र में भी अच्छी बारिश नहीं होने से किसान चिंतित होने लगे हैं। पलारी ब्लॉक में अब तक खरीफ सीजन में 564 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है, जो अल्प वर्षा की दृष्टि से देखा जाता है।

वर्तमान कृषि हालात ऐसे बन गए हैं कि यदि बारिश भी हुई तब भी किसानों को कम उत्पादन और नुकसान का सामना करना पड़ेगा । मौसम के इस बेरुखी अंदाज से किसान हताश हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बलौदाबाजार जिले में 1 जून से 31 अगस्त तक 722.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 772.7 मिलीमीटर कम है। अगस्त माह में इस वर्ष कम बारिश से कृषि कार्य अधिक प्रभावित हुआ है। रोपाई, बियासी और निंदाई जैसे कृषि कार्य देरी से हुई, जिसके कारण पौधे अभी भी छोटे रह गए हैं। दरअसल पौधे को बढऩे के लिए खाद उर्वरक डालनी पड़ती है, जो पानी की कमी के कारण छिडक़ाव नहीं हो पाया है।

शाखा नहर में चार-पांच दिन में ही पानी बंद 
पलारी क्षेत्र के शाखा नहर में पानी आने से किसान खुश तो जरूर हुए लेकिन मुश्किल से चार-पांच दिन पानी चलने के बाद अब नहर में पानी बंद हो गया और किसानों के लिए सिंचाई का विकल्प भी समाप्त हो गया। अब पौधों को बचाने के लिए हल्की बारिश काम नहीं आने वाली, तेज बारिश जरूरी हो गया है।
नौ हजार से किसान असंतुष्ट-हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अकाल प्रभावित क्षेत्र में किसानों को प्रति एकड़ 9000 रुपये देने की घोषणा कर दी गई है। लेकिन इस वर्ष खर्च अधिक होने से इन पैसों से किसान संतुष्ट नहीं हो पाएंगे
बलौदाबाजार जिला समेत पलारी क्षेत्र में भी अच्छी बारिश नहीं होने से किसान चिंतित होने लगे हैं। पलारी ब्लाक में अब तक खरीफ सीजन में 564 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है जो अल्प वर्षा की दृष्टि से देखा जाता है।
 


अन्य पोस्ट